जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग खूंटी द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (बालिका), खूंटी के सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा और जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्रधान सचिव मस्त राम मीणा ने कहा कि पहले के समय में हमें हर स्रोत से शुद्ध जल प्राप्त होता था. रासायनिक उर्वरकों व हाइब्रिड बीजों के उपयोग के कारण जल स्रोत प्रभावित हुए हैं. अब प्राकृतिक स्रोत शुद्ध नहीं रह गये हैं. सरकार का प्रयास है कि लोगों को शुद्ध जल मिले. हर घर जल योजना का मुखिया और जल सहिया जिम्मेदारी लें. वे जागरूक रहेंगे, तभी योजना की गुणवत्ता बनी रहेगी. ऐसी शिकायतें मिल रही है कि योजना में मापदंड का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में जल समिति का गठन कर योजना पर निगरानी रखें. उन्होंने मुखिया को एक गांव को आदर्श गांव बनाने और बीडीओ को एक पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए कहा. जल जीवन मिशन के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने कहा कि मिशन के माध्यम से राज्य में सभी घरों में जल पहुंचाना है. जिसमें से 55 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है. वहीं खूंटी में एक लाख 21 हजार के करीब घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. जिसमें 62 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है. जिले में 75 हजार से अधिक घरों में पानी पहुंचाया गया है. उन्होंने बचे हुए 45 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुखिया और जल समिति को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा. उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि मुखिया और जल सहिया योजना की जिम्मेदारी लेंगे तभी योजना का सही से क्रियान्वयन होगा. उन्होंने गांव में जल समिति को सक्रिय करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली जल सहिया और मुखियाओं ने अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभियंता प्रमुख, उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, मुखिया, जल सहिया सहित अन्य उपस्थित थे.
जल जीवन मिशन संवाद कार्यक्रम का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .