खूंटी. जिले में पिछले एक महीने से जारी बारिश से मंगलवार को बड़ी राहत मिली. मंगलवार को लगभग पूरे दिन मौसम साफ रहा. आसमान में छाये बादल भी थोड़े छंटे हैं. जिसके कारण बीच-बीच में धूप भी निकली. पिछले एक महीने के बारिश से जिले में कामकाज काफी प्रभावित रहा. वहीं कई नुकसान भी हुये. सोमवार को भारी बारिश के कारण अड़की के बिरबांकी के टोला मसुरीबेड़ा में बुजुर्ग महिला रेलोंग देवी का घर ध्वस्त हो गया. जिससे वह बेघर हो गयी है. घर के क्षतिग्रस्त होने के बाद वह अपनी बेटी के घर सारूअमदा में शरण ली है. भुक्तभोगी बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह अपने घर में अकेली रहती थी. उसका एक बेटा मुन्ना पाहन है जो अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. बारिश में उसकी छत छीन गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें