विधायक सुदीप गुड़िया शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह से मुलाकात की.
By SATISH SHARMA | June 6, 2025 6:07 PM
तोरपा.
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2025 में खूंटी जिले में मुंडारी भाषा को जनजातीय भाषा के रूप में शामिल करने की मांग को लेकर विधायक सुदीप गुड़िया शुक्रवार को शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह से मुलाकात की. उन्होंने शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंप कर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में खूंटी जिला में जनजातीय भाषा के रूप में मुंडारी भाषा को शामिल करने की मांग की. ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली 2025 का ड्राफ्ट जारी किया गया है. जिसमें खूंटी जिले के लिए जनजातीय भाषा के रूप में खड़िया व कुड़ुख का विकल्प दिया गया है. विधायक सुदीप गुड़िया ने सचिव को अवगत कराते हुए कहा कि खूंटी जिला मुंडा बहुल क्षेत्र है और यहां की जनजातीय भाषा मुंडारी है. मुंडारी भाषा को खूंटी से हटाने से भगवान बिरसा मुंडा, मरांग गोमके जयपाल मुंडा व अन्य आंदोलनकारियों का अपमान होगा.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में मुंडारी भाषा को शामिल करने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .