तोरपा. संत जोसेफ महाविद्यालय में गुरुवार को एनएसएस इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाया. महाविद्यालय परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गयी. अभियान सात दिनों तक चलेगा. इस दौरान कई गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इच वन टीच वन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. उदघाटन के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की अगुवाई एनएसएस के प्रोफेसर जयवंती गुड़िया व प्रोफेसर अशोक तिर्की ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें