खूंटी, प्रतिनिधि सायको थाना क्षेत्र के जिउरी गांव स्थित करकरी नदी के पास जंगल से पुलिस ने पीएलएफआई के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में रूगड़ी गांव (सायको थाना) निवासी सोमलाल महली और मारंगबुरू सारेकोचा गांव (अड़की थाना) निवासी साड़ मुंडा शामिल हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पीएलएफआई के पर्चे और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. इस संबंध में सोमवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि करकरी नदी किनारे स्थित जंगल में कुछ उग्रवादी हथियारों के साथ जमा हैं. सूचना के आधार पर सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई की गयी, जिसमें दोनों उग्रवादी गिरफ्तार किये गये. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने हाल ही में मुरहू थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से पीएलएफआई के नाम पर चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में व्यापारी को धमकी भरा पर्चा भी सौंपा गया था. मामले को लेकर सायको थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तारी अभियान में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय के अलावा सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र महतो, यदु उरांव, पितरूस बड़ा, गोलोक महतो, हवलदार प्रदीप संगा, आरक्षी सोबरन लोहरा और धर्मेंद्र भगत शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें