महादेव मंडा जाने वाला पथ जर्जर

श्रावण माह शुरू होते ही शहर के महादेव मंडा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

By CHANDAN KUMAR | July 19, 2025 6:50 PM
an image

खूंटी. श्रावण माह शुरू होते ही शहर के महादेव मंडा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर में यह मंदिर काफी प्राचीन और प्रचलित है. माना जाता है कि यहां सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर तक आने-जाने के लिए भक्तों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है. सड़क में जहां-तहां गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण पूजा-अर्चना के लिए पैदल आने वाले भक्तों को दिक्कत होती है. बारिश होने के बाद सड़क के गड्ढों में जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण गंदा पानी से होकर भक्तों को गुजरना पड़ता है. शहरवासियों ने कई बार पथ की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं लिया गया. इलाके के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. वाहनों के आवागमन में भी असुविधा होती है.

शहरवासियों ने कहा

ओम प्रकाश भगत :

मंदिर तक जाने के लिए पीसीसी पथ है, यह रोड जल्दी खराब हो जाता है. अगर मंदिर तक सड़क की कालीकरण करा दी जाये, तो श्रद्धालुओं के लिए सुविधा होती.

विनीत शर्मा :

मुरारी साहू :

महादेव मंडा जाने के लिए दो मुख्य मार्ग है. भगत सिंह चौक से आजाद रोड होते हुए और कर्रा रोड होते हुए. दोनों पथ काफी जर्जर हो गये हैं.

महावीर राम:

राजेश महतो:

महादेव मंडा में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मंदिर तक लोगों पहुंचने में काफी मुश्किल होती है. खासकर इस मौसम में बारिश के बाद अधिक परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version