खूंटी. श्रावण माह शुरू होते ही शहर के महादेव मंडा स्थित शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. शहर में यह मंदिर काफी प्राचीन और प्रचलित है. माना जाता है कि यहां सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर तक आने-जाने के लिए भक्तों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है. सड़क में जहां-तहां गड्ढे हो गये हैं. जिसके कारण पूजा-अर्चना के लिए पैदल आने वाले भक्तों को दिक्कत होती है. बारिश होने के बाद सड़क के गड्ढों में जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण गंदा पानी से होकर भक्तों को गुजरना पड़ता है. शहरवासियों ने कई बार पथ की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुध नहीं लिया गया. इलाके के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. वाहनों के आवागमन में भी असुविधा होती है.
संबंधित खबर
और खबरें