तोरपा. तोरपा कुमांग पथ की धंसी हुई जगह की गुरुवार को मरम्मत की गयी. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इसकी मिट्टी तथा बोरा डाल कर मरम्मत करायी गयी. मरम्मती के बाद इस सड़क पर से भारी वाहनों का परिचालन ना हो इसके लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया. भारी वाहन के आवागमन से पुनः इस सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने की संभावना है. मालूम हो कि प्रखंड का तोरपा कुमांग पथ रामजय गांव के समीप धंस गया था. लगातार बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी थी जिसके कारण सड़क एक किनारे से टूटती जा रही थी. दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी. गुरुवार को प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से छापा था. विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन नहीं करने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें