रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार जंगली हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है. जंगल से भटक कर जंगली हाथी गांव में आ रहे हैं. लोगों के घरों को निशाना बनाकर घर के अंदर रखे अनाज को निवाला बना रहे हैं. रविवार की रात रनिया के उलुंग जाने वाले पथ में बारात जा रहे एक बस के सामने अचानक एक विशाल हाथी आ गया. लगभग एक घंटे तक हाथी आम खाने में मशगूल रहा. इस दौरान लोग बस से हाथी को देख रहे थे. जंगली हाथी को देखकर बाराती भयभीत हो गये. हालांकि हाथी कुछ देर बाद वहां से चला गया. वहीं रनिया-सोदे मुख्य पथ में भी सरबो जंगल में एक यात्री बस के सामने हाथी आ गया था. जिसे देखकर बस में सवार यात्री भयभीत हो गये थे. हालांकि स्थानीय लोगों ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें