खूंटी राइफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, 200 से अधिक शूटर्स ने लिया हिस्सा
खूंटी राइफल क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीसरा चार दिवसीय खूंटी राइफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीएफओ दिलीप कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य राइफल क्लब एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर सिंह और जनरल सेक्रेटरी उत्तम चांद देबुका ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करता है. साथ ही राज्य और देश को गौरवान्वित करने का अवसर भी देता है. विशिष्ट अतिथि उत्तम चांद देबुका ने कहा कि खूंटी राइफल क्लब ने अल्प समय में शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार प्रतियोगिता में 200 से अधिक शूटर्स ने पंजीकरण कराया, जो अत्यंत सराहनीय है. 33 स्पर्धाओं में हुए मुकाबलों में प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया. हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया, साथ ही बेस्ट स्कोरर को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 33 स्पर्धा आयोजित किया गया. इसमें लगभग 200 शूटर्स ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले शूटर्स को मेडल दिया गया. वहीं, बेस्ट स्कोरर को भी पुरस्कृत किया.
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है