विजेता टीम रॉयल चैलेंजर व उपविजेता टीम रॉयल टाइगर के खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने जेएससीए रांची में मंगलवार को सादे समारोह में सम्मानित किया
By AKHILESH MAHTO | June 10, 2025 8:38 PM
सोनाहातू/राहे.
राहे प्रीमियर लीग केनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम रॉयल चैलेंजर व उपविजेता टीम रॉयल टाइगर के खिलाड़ियों को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने जेएससीए रांची में मंगलवार को सादे समारोह में सम्मानित किया. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. श्री तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सकारात्मक आयोजनों से न केवल क्षेत्रीय युवाओं को खेलने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि आनेवाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अनुशासन के साथ जीवन में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा. इस वर्ष के विजेता टीम रॉयल चैलेंजर और उपविजेता टीम रॉयल टाइगर के कप्तानों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. साथ ही दोनों टीमों के प्रायोजकों को भी बधाई एवं सम्मान प्रदान किया गया. मौके पर आयोजन समिति के पंकज कुमार महतो, परमेश्वर महतो, संजय शेखर आदि मौजूद थे.
फोटो 1. जेएससीए स्टेडियम रांची में खिलाड़ियों से मिलते सचिव सौरभ तिवारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .