प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी किये गये पुरस्कृत
जिला प्रशासन खूंटी ने नशा मुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
By CHANDAN KUMAR | June 26, 2025 6:42 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला प्रशासन खूंटी ने नशा मुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें निबंध लेखन में प्रथम लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय आशु टोप्पो, तृतीय उषा कुमारी, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय रोशनी कुमारी, तृतीय काजल गुप्ता, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी, तृतीय आशिक कुमारी, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम आशिक कुमारी, द्वितीय सिंपी कुमारी, तृतीय मौरी कुजूर, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम इसिका कुमारी, द्वितीय विश्वासी होरो, तृतीय आशु टोप्पो रहे. मुख्य अतिथि एसडीओ दीपेश कुमारी ने उन्हें पुरस्कृत किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जेएसएलपीएस, विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.
नशा के विरोध में निबंध, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता
नशा मुक्ति को लेकर सदर अस्पताल में दिलायी गयी शपथ :
खूंटी स्वास्थ्य विभाग ने नशा मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये. सदर अस्पताल में नशापान नहीं करने और लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि नशा से आर्थिक सामाजिक और शारीरिक हर प्रकार की क्षति होती है. युवाओं में नशीला पदार्थ के सेवन का समाज पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. सदर अस्पताल के साथ-साथ जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डॉ विजय किशोर रजक, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो, डीपीएम काननबाला तिर्की, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीएएम विकास कुमार सिंह, डीडीएम श्वेता सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डालसा ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम :
अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध और तस्करी रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .