सहकारिता वर्ष का महत्व और उद्देश्य की दी जानकारी

संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है. इसका नेतृत्व भारत कर रहा है.

By CHANDAN KUMAR | April 22, 2025 8:06 PM
an image

सहायक निबंधक खूंटी अंचल कार्यालय हुई कार्यशाला

संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है. इसका नेतृत्व भारत कर रहा है. इसे लेकर देश भर में सहकारिता से संबंधित बैठक, सेमिनार, कार्यशालाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम व जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में कार्यालय सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, खूंटी अंचल की ओर से अंचल स्तरीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन सहायक निबंधक खूंटी अंचल कार्यालय सभागार में की गयी. अध्यक्षता सहायक निबंधक कुमारदीप एक्का ने की. इस अवसर पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, लक्ष्मीपति भगत, पॉल सुनील बाख्ला, लिलि गुड़िया, जयंती टोप्पो, अंजु टोप्पो सहित विभिन्न प्रखंडों के लैम्पस सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के महत्व और उद्देश्य की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही राज्य व केंद्र सरकार ने संचालित प्रमुख सहकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इनमें लैम्पस का कम्प्यूटरीकरण, गोदाम निर्माण, प्रज्ञा केंद्र व जन औषधि केंद्रों का संचालन, धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया, फर्टिलाइजर अनुज्ञप्ति प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र व विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना आदि शामिल है. बैठक में सहकारी योजनाओं की समीक्षा, लाभान्वितों की प्रतिक्रिया व स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version