आम की फसल का इंतजार किसान एक वर्ष करते हैं. किसानों को उम्मीद रहती है कि जब आम की फसल तैयार होंगे तो उसे बेचकर अच्छी आमदनी करेंगे.
By SATISH SHARMA | July 4, 2025 6:18 PM
सतीश शर्मा, तोरपा.
आम की फसल का इंतजार किसान एक वर्ष करते हैं. किसानों को उम्मीद रहती है कि जब आम की फसल तैयार होंगे तो उसे बेचकर अच्छी आमदनी करेंगे. परंतु इस बार किसानों को निराशा हाथ लगी है. आम के वर्तमान सीजन में आम का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. जिससे किसानों में भारी निराशा है. इस वर्ष आम की पैदावार अच्छी हुई, लेकिन बाजार में गिरते दामों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. प्रखंड में आम्रपाली, मलिका, दशहरी, मालदा, लंगड़ा आम की बागवानी की गयी है. तोरपा प्रखंड में लगभग 4000 एकड़ में आम की बागवानी की गयी है. इसमें से लगभग 1500 एकड़ में लगे पौधे से आम का उत्पादन हुआ है. एक अनुमान के अनुसार इस बार प्रखंड में 350 मिट्रिक टन से ज्यादा आम का उत्पादन हुआ है. उपज की भरमार्र तथा समुचित मार्केटिंग नहीं होने के कारण आम के दाम किसानों को नहीं मिल रहे हैँ.
10-12 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा आम :
क्या कहती है एफपीओ की अध्यक्ष :
किसान उत्पादक संघ, तोरपा महिला कृषि बागवानी सहकारी समिति की अध्यक्ष एतवारी देवी कहती है कि इस बार आम का उत्पादन अच्छी मात्रा में हुई. परंतु अत्यधिक बारिश का असर फल पर पड़ा. जिसके कारण आम का उचित दाम किसानों को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि प्रखंड में जितनी मात्रा में आम का उत्पादन होता है, उसे देखते हुए समुचित बाजार व्यवस्था कराना पड़ेगा. सरकार इस ओर ध्यान दे. साथ ही इस क्षेत्र में आम का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाय, ताकि आम से आधारित अन्य उत्पाद तैयार किया जा सके.
क्या कहते हैं किसान :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .