जिला पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
By CHANDAN KUMAR | July 4, 2025 8:56 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिला पुलिस ने पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर स्टेशन टोली निवासी गेंद्र बारला उर्फ लादेन, कामडरा थाना क्षेत्र के रामतोलया महुआ टोली निवासी असीम तोपनो और अजीत तोपनो शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 13 पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किया है. उक्त जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि बकसपुर झंडा टोंगरी जंगल में पीएलएफआइ के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. जिसमें तीन उग्रवादियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि उनके खिलाफ जरियागढ़ थाना में कांड दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार उग्रवादी गेंद्र बारला उर्फ लादेन का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कर्रा थाना में 2020 में एक मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि बकसपुर-जरियागढ़ क्षेत्र में पीएलएफआई के कुछ कैडर सक्रिय होने की सूचना मिली है. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उग्रवादियों के गिरफ्तारी में तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, कुलदीप रौशन बारी, मनीश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
सड़क निर्माण कार्य में लगी रोड रोलर जलाने में थे शामिल :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .