हिंदी ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने जीते 12 स्वर्ण पदक

हिंदी भाषा के संवर्धन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली की ओर से हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी ओलंपियाड का आयोजन किया.

By CHANDAN KUMAR | April 16, 2025 5:35 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी हिंदी भाषा के संवर्धन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नयी दिल्ली की ओर से हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी ओलंपियाड का आयोजन किया. इसमें स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के छात्रों ने जिले के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन किया. विभिन्न वर्गों के छात्रों ने कुल मिलाकर 12 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक और 13 कांस्य पदक प्राप्त किये. विद्यालय के प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने विजेताओं को पदक और प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र पठन-पाठन के साथ-साथ इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहें. इससे उनके बौद्धिक स्तर का विकास होगा. संयोजक पवन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विद्यालय हर वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि विषयों के ओलंपियाड का आयोजन करवाता रहता है. ओलंपियाड की तैयारी करने में विद्यालय के शिक्षक के एन झा, रुक्मिणी नाग, नीति प्रसाद, मनीता सिन्हा, रूपनवा रूपल, अनुपमा कुमारी व स्नेहलता कंडुलना का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version