एसडीएम ने पीएम श्री कस्तूरबा सलगाडीह की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित

पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सलगाडीह तमाड़ में मंगलवार को अभिभावक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By SHUBHAM HALDAR | June 24, 2025 6:38 PM
an image

तमाड़. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सलगाडीह तमाड़ में मंगलवार को अभिभावक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू किस्टो कुमार बेसरा थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ सावित्री कुमारी व मुखिया अनीता देवी मौजूद थीं. अध्यक्षता वार्डन रीता कुमारी बड़ाइक ने की, जबकि संचालन रंजीत कुमार मोदक ने किया. समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय की टॉपर सपना कुमारी. मनीषा कुमारी, कल्याणी कुमारी को सम्मानित किया गया. वहीं इंटर कला की अनुमंडल टॉपर खुशबू कुमारी को एसडीएम ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. खुशबू ने 500 में 447 अंक प्राप्त किए. विद्यालय में दूसरा स्थान निशा कुमारी 430 अंक और तीसरा स्थान किरण कुमारी 429 अंक ने प्राप्त किया. एसडीएम ने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की प्रेरणा दी. उन्होंने 2013 की राज्य टॉपर टुशुमनी कुमारी का उदाहरण देकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय या किसी को कोई परेशानी हो, तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिल्पी कुमारी ने किया. कार्यक्रम में शिक्षिका अनास्तासिया लुगून ,अनुराधा कुमारी, वैजयंती कुमारी, करुणा कुमारी, सायरा खातून, राखी कुमारी, पृशु कुमारी, प्रिया कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी हरीश सांडील, सविता, शबनम, रेखा, ललिता सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version