तोरपा. लगातार बारिश से सड़क व पुलों को नुकसान पहुंच रहा है. लगातार और भारी बारिश के कारण खूंटी से कुमांग होकर मुरहू जानेवाली सड़क रामजय गांव के पास धंस गयी. बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी हैं. मिट्टी बहने के कारण आधी सड़क धंस चुकी हैं. इसी धंसी हुई सड़क से वाहनों का आवागमन हो रहा हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि टूटी सड़क की तुरंत मरम्मत नहीं करायी गयी, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह सड़क रामजय के अलावा अन्य कई जगहों पर भी धंसने के कगार पर है.
संबंधित खबर
और खबरें