खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के बेडाहातू गांव में निर्माणाधीन पुल के पास से पुलिस ने डोडा लदे ट्रैक्टर को पकड़ा है. ट्रैक्टर में कुल 49 बोरे में 991 किलो डोडा लदा हुआ है. जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 48 लाख 65 हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस द्वारा शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि डोडा लदा ट्रैक्टर होड़ोंग बेड़ाहातु होते हुए बुंडू की ओर जा रहा था. जिसमें दो व्यक्ति भी सवार थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन कर शुक्रवार की देर रात बेड़ाहातू में निर्माणाधीन पुल के पास ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका, तो चालक और उसका सहयोगी ट्रैक्टर से कूद गये. दोनों अंधेरे और जंगल-झाड़ियों का फायदा उठा कर फरार हो गये. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है. इस संबंध में अड़की थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने और डोडा के अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है. अभियान में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, खूंटी अंचल इंस्पेक्टर किशुन दास, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि राजीव कुमार तुरी, रोशन खाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें