खूंटी. खूंटी से सिमडेगा जाने वाले पथ में पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कुंजला मोड़ से होकर जुरदाग होते हुये आवागामन करना पड़ रहा है. यह पथ कुछ दूरी तक बहुत संकरी है. जिसके कारण अक्सर परेशानी होती है. कई बार वाहन फंस जाते हैं. जिससे लंबा जाम लग जाता है. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण करने और तब तक डायवर्सन का निर्माण कर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से सावन का महीना भी शुरू हो रहा है. यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें