तमाड़-खूंटी मुख्य पथ पर तमाड़ साप्ताहिक हाट के दिनों में लगता है जाम

साप्ताहिक हाट के दिनों मंगलवार और शनिवार को तमाड़-खूंटी मुख्य पथ पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

By SHUBHAM HALDAR | May 20, 2025 7:19 PM
an image

प्रतिनिधि, तमाड़ साप्ताहिक हाट के दिनों मंगलवार और शनिवार को तमाड़-खूंटी मुख्य पथ पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. विशेष रूप से पारस मेडिकल के समीप से लेकर वन विश्रामागार चेकनाका तक का इलाका सबसे अधिक प्रभावित होता है. टेंपो और अन्य सवारी वाहन चालक सड़क किनारे कतार में अपने वाहन खड़े कर सवारी बिठाने की कोशिश में लगे रहते हैं. इससे मुख्य मार्ग बाधित होता है. यह मार्ग बस, ट्रक और भारी वाहनों की नियमित आवाजाही का प्रमुख रास्ता है. जिस कारण जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. साप्ताहिक हाट में आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. भारी भीड़ और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि साप्ताहिक हाट के दिनों में पारस मेडिकल से वन विश्रामागार चेकनाका तक मुख्य मार्ग पर किसी भी सवारी वाहन या टेंपो को खड़ा न होने दिया जाए. इसके लिए वैकल्पिक पार्किंग या अस्थायी व्यवस्था की आवश्यकता जताई गई है ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके और आमजन को राहत मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version