विधायक की पहल पर लगा ट्रांसफॉर्मर

विधायक सुदीप गुड़िया की पहल पर तोरपा प्रखंड के कंडयोर गांव में गुरुवार को विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.

By SATISH SHARMA | July 24, 2025 5:55 PM
an image

तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया की पहल पर तोरपा प्रखंड के कंडयोर गांव में गुरुवार को विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इसका उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, झामुमो के जिला सह सचिव मोजीर अंसारी तथा संगठन सचिव प्रदीप केशरी, जयदीप आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर किया. कंड्योर गांव का ट्रांसफॉर्मर विगत 15 दिनों से खराब था. जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. लोगों को परेशानी हो रही थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने विधायक सुदीप गुड़िया को दी. विधायक ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद विभाग द्वारा गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर लगा दिया. मौके पर सिकंदर महतो, निरल भेंगरा, मरकुस भेंगरा, बेरकन भेंगरा, समीर भेंगरा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version