तमाड़. हूल दिवस के अवसर पर तमाड़ प्रखंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर भाजपा तमाड़ मंडल की ओर से अध्यक्ष महावीर सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. उपस्थित लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने कहा कि सिदो-कान्हू जैसे वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता किसी एक दिन की देन नहीं. बल्कि ऐसे महान बलिदानों का परिणाम है. कार्यक्रम में मंडल के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें