कर्रा में देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी गांव में बुधवार की रात को पुलिस ने छापामारी कर देसी कट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया

By SATISH SHARMA | April 24, 2025 7:08 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा. कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी गांव में बुधवार की रात को पुलिस ने छापामारी कर देसी कट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मुकेश महतो उर्फ फागू महतो और सुमित कुमार शामिल हैं. मुकेश घासीबारी तथा सुमित पिठोरिया थाना के मालसिरिंग गांव का रहनेवाला है. वह वर्तमान में घासीबारी में अपने जीजा के घर रह रहा था. तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी गांव में एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने बुधवार को घासीबारी गांव में छापामारी कर मुकेश महतो को पकड़ा. उसकी सूचना के आधार पर सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ करने के बाद उनके पास से दो देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना के सब इंस्पेक्टर दीपक कांत कुमार, मुकेश कुमार यादव, बेड़ो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नंदू पैरा, हवलदार भूषण जोजो समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. एसडीपीओ नेे बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक पीएलएफआइ के पवन गोप के लिए काम करते थे. जब पवन गोप को गिरफ्तार किया गया, तो उसने बताया कि मुकेश और सुमित को ही पीएलएआइ संगठन का काम देखने के लिए कहा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version