रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के हालोम मोड़ के पास सोमवार को आल्टो कार और स्प्लेंडर बाइक में भिडंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार बघिया गांव निवासी 37 वर्षीय प्रेमचंद कंडुलना और 30 वर्षीय सिसलिया कंडुलना गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया लाया गया. जब दोनों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नहीं था. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गायब थे. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी को सूचना दी. इसके बाद अस्पताल में चिकित्सक पहुंचे. जिसके बाद घायलों का इलाज किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रनिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर ली है.
संबंधित खबर
और खबरें