तमाड़. प्रखंड के डोम्बोडीह गांव में डायरिया ने गंभीर रूप ले लिया है. इस बीमारी से अब तक दो महिला कमला देवी (69) और भदरी देवी (60) की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ते मामलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में कैंप लगाकर इलाज कर रही है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार डोम्बोडीह में डायरिया के 105 मरीज चिन्हित किये गये हैं. गांगो गांव में 55 मरीज, चिरगालडीह में 02 व पुंडीदीरी में 01 मरीज की पुष्टि हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें