अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करें : उपायुक्त
समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट को लेकर बैठक
By CHANDAN KUMAR | May 16, 2025 6:00 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट को लेकर बैठक हुई. जिसमें श्री मिश्र ने जिले में सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लिनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई करें. निबंधित अल्ट्रा साउंड क्लीनिक तथा नवीकरण के लिए क्लीनिक पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने उक्त क्लीनिक का पुनः टीम का गठन कर नियमित रूप से जांच करने को कहा. बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का निर्देश दिया. क्लिनिकल एस्टॅब्लिशमेंट की बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि कोई भी नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बैठक में कश्यप डायग्नोस्टिक सेंटर के स्थान परिवर्तन को मंजूरी दी गयी. वहीं उपायुक्त ने अवैध रूप से गर्भपात के मामलों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी क्लीनिक में पीसी एंड पीएनडीटी के राज्य नोडल पदाधिकारी का दूरभाष संख्या 7782860666 को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसपी मुख्यालय, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .