किसानों को जैम, जेली, अचार और कैंडी बनाने की दी जानकारी

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची और कृषि विज्ञान केंद्र, खूंटी के वैज्ञानिक लगातार गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं.

By SATISH SHARMA | June 5, 2025 7:29 PM
an image

विकसित संकल्प अभियान के सातवें दिन कर्रा, तोरपा और अड़की में कार्यक्रम

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान रांची और कृषि विज्ञान केंद्र, खूंटी के वैज्ञानिक लगातार गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. अभियान के सातवें दिन गुरुवार को जिले के कर्रा, तोरपा व अड़की में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों से संवाद किया. कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए व्यावहारिक सुझाव दिये. वैज्ञानिक तीन अलग-अलग समूह में बांटकर किसानों से संवाद कर रहे हैं. वैज्ञानिकों के समूह प्रथम समूह में डॉ प्रेरणा नाथ, डॉ सखा राम काले, डॉ बृजराज शर्मा, डॉ मीर मुनीव रफीक, वैज्ञानिक द्वितीय समूह में डॉ देवबंध्या महापात्रा, डॉ वैभव लोहोट, डॉ अनिर्बन दत्ता, डॉ ओम प्रकाश कांटवा, डॉ किशोर गव्हाने और वैज्ञानिक के तीसरे समूह में डॉ एचएन गिरी, डॉ एससी शर्मा, डॉ अचिन्त्या प्रामाणिक, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ निखिल राज शामिल थे. बताया कि विभिन्न उत्पादों जैसे जैम, जेली, अचार, स्क्वैश, कैंडी आदि में बदलकर आय का सशक्त साधन बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version