तोरपा के पंडरिया में श्रमदान से बनाया बोरी बांध

डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की अगुवाई में तोरपा के चेंगरझोर नदी पर श्रमदान से दो बोरी बांध बनाया गया.

By SATISH SHARMA | April 22, 2025 5:49 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को झालसा के निर्देश पर डालसा, खूंटी के अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन और डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर की अगुवाई में तोरपा के चेंगरझोर नदी पर श्रमदान से दो बोरी बांध बनाया गया. ग्रामसभा पंडरिया के सदस्यों ने श्रमदान कर बोरीबांधों का निर्माण किया. सेवी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने भी इसमें सहयोग किया. बोरीबांध निर्माण में डालसा की ओर से अधिवक्ता मदन गंझू सहित जिप सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, दिंयाकेल की मुखिया शिशिर तोपनो, रोजगार सेविका पुष्पा गुड़िया, रातू भेंगरा, विलकन भेंगरा, संग्राम महतो, सुमन भेंगरा, बिरसा, दीपक पाहन, सालु हेरेंज, जगना पाहन बुधुवा मुंडा, जीवन मुंडा, वर्जीत महतो, दीपक मुंडा, झींगी पाहन, छोटा मेदा, तेलोस्फर भेंगरा, एतु पाहन, रूढ़ी महतो, जयधर सिंह, तेलंगा पाहन, लाडो भेंगरा, जयराम भेंगरा, मार्टिन भेंगरा, सुखराम, सोहराई भेंगरा, पोढ़ा भेंगरा आदि ग्रामीणों ने श्रमदान किया. बोरीबांध निर्माण के पूर्व पंडरिया के रातू भेंगरा के नेतृत्व में एक दिन पूर्व बैठक की गयी थी. रातू भेंगरा ने कहा कि इन बोरी बांधों के निर्माण से नदी का संरक्षण हुआ. वहीं, पंडरिया गांव के 42 एकड़ और तिरला गांव में 15 एकड़ में लगे गरमा धान, तरबूज और सब्जी की खेती के पटवन के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version