प्लास्टिक कचरा उठाने में ट्राई साइकिल का उपयोग करें
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई.
By CHANDAN KUMAR | July 25, 2025 5:21 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जिले के सभी पंचायतों में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए उपलब्ध कराये गये ट्राई साइकिल की स्थिति की जानकारी ली. इस संबंध में जिला समन्वयक ने बताया कि ट्राई साइकिल का संचालन संबंधित पंचायत के मुखिया के माध्यम से किया जाना है. उन्होंने प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए ट्राई साइकिल को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित करने को कहा. जिससे दैनिक रूप से कचरा उठाव का कार्य प्रभावी ढंग से हो सके. वहीं इसके संचालन और रख-रखाव के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से व्यय करने व इसकी शुरुआत प्रारंभिक तौर पर किसी एक गांव से करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित प्लास्टिक पृथक्करण केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील बनाने को कहा. जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों का चयन कर पृथक्करण केंद्रों को पुनः सक्रिय करने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को विद्यालयों और आंगनबाड़ी में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने को लेकर विशेष प्रयास करने, विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता और विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर जोर दिया. इसके लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया. कहा कि विद्यालय प्रारंभ होने के समय बच्चों की स्वच्छता का आकलन किया करें. उन्हें स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करें. बैठक में उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन समिति को और अधिक सशक्त बनाने को कहा. सप्ताह में एक बार स्वच्छता के मानकों पर विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को जागरूक करें. मौके पर डीडीसी आलोक कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला समन्वयक सहित अन्य उपस्थित थे.
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .