खूंटी. जिले में पिछले 20 दिनों से लगातार हो रही बरसात ने सब्जी के कीमतों उछाल देखने के लिए मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के चलते किसानों के खेतों में सब्जियों और फलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण खूंटी के बाजार में सब्जियों की कीमत चौगुना तक बढ़ गयी है. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि लगातार बारिश से आस-पास के गांव से सब्जियों की आवक आधे से भी कम हो गयी है. इससे भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसी तरह बारिश जारी रही, तो और सब्जियों के दाम और बढ़ेंगे. इसका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है. लोगों को अधिक दाम देकर सब्जी खरीदनी पड़ रही है. थोक सब्जी विक्रेता मनोज महतो और प्रकाश महतो ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में सब्जी नष्ट हो रही है. इसी का परिणाम है की गत सप्ताह की अवधि में सब्जी के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद भी बिक्री में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. ऐसे लोग किलो के बदले आधा किलो, एक पाव सब्जी खरीदने को विवश हैं. उनके खेतों में लगे करैला, झींगी, मिर्च, टमाटर, मकई, पानी से सड़ गये. निमाई महतो ने बताया कि पहले सब्जी खेतों से टेंपो में भर कर बेचने लाते थे. बारिश के कारण अब साइकिल से झोला में सब्जी लाते हैं. कुंती देवी ने बताया कि टमाटर पहले पांच से 10 रुपए किलो मिलती थी, लेकिन बारिश के चलते 40 से 50 रुपए किलो बिक रही है. सुनीता देवी ने कहा कि हमलोग किसानों से सब्जी थोक में खरीदने बाजार में बेचते है, लेकिन किसान सब्जी बाजारों बहुत कम ला रहे हैं. सुरेंद्र महतो ने बताया कि अगर इसी तरह कीमत बढ़ती रही तो किसानों का पूंजी खत्म हो जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें