जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर तमाड़ इंटर कॉलेज पहुंचे विष्णु मुंडा

तमाड़ इंटर महाविद्यालय के पूर्व छात्र विष्णु मुंडा ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

By SHUBHAM HALDAR | July 31, 2025 9:36 PM
an image

तमाड़. तमाड़ इंटर महाविद्यालय के पूर्व छात्र विष्णु मुंडा ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. सफलता के बाद सोमवार को जब वे अचानक महाविद्यालय पहुंचे तो महाविद्यालय परिवार ने उनका सादा सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत कर अंगवस्त्र और माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि विष्णु मुंडा की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी बाधा सफलता को रोक नहीं सकती. शिक्षक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मोदक ने कहा कि विष्णु मुंडा सत्र 2010-12 का छात्र रहा है और उसने न सिर्फ तमाड़ इंटर कॉलेज बल्कि पूरे पंच परगना का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विष्णु ने अपने अनुशासन मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है. उसने कभी भी खुद को किसी से कमजोर नहीं समझा और उसकी सफलता आज पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है. समारोह के दौरान विष्णु मुंडा ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें मेरे माता पिता और गुरुजनों द्वारा सिखाए गए. अनुशासन की बड़ी भूमिका है. उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करो, ईमानदारी से मेहनत करो, सफलता जरूर मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version