बारिश से पुलिया के ऊपर पानी का बहाव

बुंडू से राहे बंता जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलाडीह पुल लगातार कुछ दिनों से बारिश के कारण जलमग्न हो गया है

By ANAND RAM MAHTO | July 11, 2025 5:40 PM
an image

बुंडू.

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाला, सोतिया में जलस्तर बढ़ गया है. पानी के बहाव से काफी परेशानी हो रही है. बुंडू से राहे बंता जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित रेलाडीह पुल लगातार कुछ दिनों से बारिश के कारण जलमग्न हो गया है. तेज बारिश से पुल पर पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि आवागमन ठप हो गया है. इसके चलते बुंडू, राहे, पतराहातू और बंता सहित दर्जनों गांवों का एक-दूसरे से संपर्क टूट गया है. सुबह से ही ग्रामीण दोनों ओर पुल के पास खड़े होकर पानी उतरने का इंतजार करते रहे. दुकानों पर ताले लटके रहे. रेलाडीह पंचायत के मुखिया सिद्धार्थ मुंडा ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया यह पुल कई दशक पुराना है और हर साल भारी बारिश के समय डूब जाता है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग से उच्च स्तरीय पुल निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version