सोनाहातू. प्रखंड क्षेत्र के चिरगालडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का गांव में सालों बाद आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया गया, ताकि गांव के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ पोषण मिल सके. लेकिन विभाग द्वारा घटिया व अधूरा निर्माण कार्य छोड़ चुप्पी साधे हुए हैं. जिसमें घटिया निर्माण कार्य साफ झलक रहा है, जो ढलाई छत से पानी टपक रहा है, पानी का रिसाव होने के कारण बच्चे रूम के अंदर ना तो बैठ पाते हैं और ना ही पढ़ पाते हैं. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पढ़ाने वाली सेविका और सहायिका भी खौफ के साये में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका गायत्री देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति के बारे विभाग को जानकारी दी गयी है, लेकिन सिर्फ सुधार करने कराने का आश्वासन दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्र का भवन से पानी गिरने से बच्चों को काफी परेशानी होती है. यह योजना मनरेगा के तहत 2021-22 की है, जिसके तहत छह लाख की लागत से निर्माण कार्य कार्य कराया जा रहा है. मामले में जेई मेहताब का कहना है कि राशि के अभाव से निर्माण कार्य अभी अधूरा है, राशि मिलेगी तो मरम्मत की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें