मुरहू में आदिवासी समागम का आयोजन, बिरसा मुंडा के प्रपौत्र सुखराम मुंडा रहे मुख्य अतिथि
आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से बुधवार को मुरहू स्थित लीड्स रिसोर्स सेंटर में आदिवासी समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन लीड्स संस्था के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में भगवान बिरसा मुंडा के प्रपौत्र सुखराम मुंडा उपस्थित थे. इस अवसर पर सुखराम मुंडा ने कहा कि आदिवासी संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है, जिसकी जड़ें प्रकृति से गहराई से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आधुनिकता के प्रभाव में आदिवासी युवा पारंपरिक रीति-रिवाज, खान-पान और पूजा पद्धतियों से दूर होते जा रहे हैं. साथ ही नशा जैसी कुप्रथाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी उन्होंने चिंता जतायी. लीड्स के निदेशक एके सिंह ने कहा कि तकनीक और परंपरा के बीच संतुलन बनाये रखते हुए समाज को आगे बढ़ना होगा. ग्राम सभाओं, पंचायतों और स्थानीय संस्थाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है