निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना ही महिला सशक्तीकरण : मंत्री

आदिवासी महिला मंच की ओर से महिला विकास केंद्र तोरपा में वार्षिक महिला उत्सव का आयोजन रविवार को किया गया.

By SATISH SHARMA | March 23, 2025 4:49 PM
an image

महिला विकास केंद्र तोरपा में वार्षिक महिला उत्सव मना

आदिवासी महिला मंच की ओर से महिला विकास केंद्र तोरपा में वार्षिक महिला उत्सव का आयोजन रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और सांसद सुखदेव भगत ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि आदिवासियों कि संस्कृति और परंपरा 65 हजार साल पुरानी है. आज जिस संस्कृति और परंपरा को बचाने की बात करते हैं, इसको आज गांव की दीदियों ने बचाकर रखी है. शहरों में यह परंपरा देखने को नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों के पास जो ज्ञान था, उस पर आज के लोग शोध कर हैं. हमारे पुरखों को लिखना-पढ़ना नहीं आता था. इसलिए उनके ज्ञान का डॉक्यूमेंटेशन नहीं हो पाया है. हमारा समाज गरीब नहीं हमेशा से संतुष्ट समाज रहा है. हमारे आसपास जो चीजें हैं उसी से अपनी जरूरत पूरा कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि महिला व दीदियों का बड़ा योगदान समाज के विकास में है. हम महिलाओं को यह संकल्प लेना चाहिए कि एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखायेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं को संगठित कर एफपीओ बनाकर काम करें. अच्छा एफपीओ को 15 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन में इच्छा रखने वाली दीदियों की सूची दें. उन्हें योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में मोती उत्पादन की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उनमें निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना ही महिला सशक्तीकरण है. उन्होंने कहा कि महिलाएं घर व समाज को संवारती हैं. उन्होंने कहा कि डायन जैसी कुप्रथा व नशापान समाज को खोखला कर रही है. इसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल जमीन, हमरा नारा नहीं संकल्प है इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. कार्यक्रम में वासवी किड़ो ने कहा कि आदिवासियों के ज्ञान व परंपरा को संरक्षित, सुरक्षित व प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ट्राइबल इंडिजिनस सिस्टम व मेडिसिन को बचाने की जरूरत है. कार्यक्रम में महिलाओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. महिलाओं की ओर से तैयार उत्पाद का स्टाॅल भी लगाया गया था. इस अवसर पर महिलाओं ने बीज पदयात्रा भी निकाली. स्वागत भाषण सिस्टर मरियलेना, संचालन मनीषा ने किया. मौके पर सलोनी प्रिया, ओडिशा से आयी अनुराधा, डॉ दीपक राय, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, सुखराम पाहन, सुशांति कोनगाड़ी, सोफिया सुल्ताना, स्नेहलता कंडुलना, रिया लुगुन, शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आइंद, जॉन तोपनो, विनीता नाग, आगाथा भेंगरा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version