संत जोसेफ कॉलेज में वर्ल्ड कॉमर्स डे मनाया गया

संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शनिवार को विश्व वाणिज्य दिवस मनाया गया.

By SATISH SHARMA | August 2, 2025 6:22 PM
an image

तोरपा. संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शनिवार को विश्व वाणिज्य दिवस (वर्ल्ड कॉमर्स डे) मनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक सहयोग में वाणिज्य की भूमिका को मान्यता दिलाना था. कार्यक्रम में व्यापार के माध्यम से विश्व के परस्पर जुड़ाव के महत्वपूर्ण प्रकरणों पर जोर दिया गया. वाणिज्य के क्षेत्र में श्रमिकों के योगदान एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ रेमा रानी तिर्की, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सहायक प्राध्यापक संदीप हेमरोम, कॉमर्स के सहायक प्राध्यापक आशेष कुमार मिंज तथा वाणिज्य विभाग, सेमेस्टर पांच की छात्रा सपना बागे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के प्रो थॉमस आइन्द थे. कार्यक्रम में स्नेहा कुमारी तथा एरेन के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान के आधार पर विविध वाणिज्यिक क्षेत्रों से संबंधित कार्य प्रणालियों को प्रस्तुत किया. उन्होंने विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये. मॉडल प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार स्नेहा कुमारी, सिमरन बरला, चानी आइंद, सरस्वती कुमारी को दिया गया. द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवालों में खुशी कुमारी, वर्षिता कुमारी रही. शिवम गुप्ता, विमल मुंडा, तनीषा कुमारी, निशि कुमारी, काजल कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित भी किया गया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में संत अन्ना गर्ल्स प्लस टू की छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version