साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की योगा टीम ने जीते 14 पदक

योगासन खेल संघ सुंदरगढ़ और मार्शल आर्ट अकादमी राउरकेला की ओर से 29 से 30 मार्च को राउरकेला, ओडिशा में योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By ANAND RAM MAHTO | April 1, 2025 4:58 PM
an image

बुंडू. योगासन खेल संघ सुंदरगढ़ और मार्शल आर्ट अकादमी राउरकेला की ओर से 29 से 30 मार्च को राउरकेला, ओडिशा में योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रिम्मी राज कुमारी ने योगा में दो स्वर्ण पदक जीते. कलात्मक एकल पारंपरिक योगासन में काव्या ने एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक अपने नाम किया. कलात्मक एकल में आयुशी कुमारी ने स्वर्ण पदक, कलात्मक निर्देशन में आरोही कुशवाहा ने कांस्य पदक, कलात्मक युगल में सिया बिद व पूजा कुमारी ने कांस्य पदक जीते. कलाकार जोड़ी में श्रेया चटर्जी ने कांस्य पदक जीता. कलात्मक एकल में खुशी कुमारी ने रजत पदक, आन्वी अग्रवाल व तृषा चटर्जी ने कांस्य पदक, लयबद्ध जोड़ी में हर्षिता प्रसाद ने कांस्य पदक जीता. पारंपरिक योगासन में अंशुमान कुंडू ने रजत पदक जीता. कुल मिलाकर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने चार स्वर्ण, दो रजत, आठ कांस्य पदक अपने नाम किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version