मंडल कारा कोडरमा में 10 लोगों ने किया रक्तदान

जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची पहचान है.

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 7:53 PM
an image

कोडरमा. विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कोडरमा मंडल कारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जेल प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल, डॉ अभिषेक कुमार, जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत वर्णवाल ने कहा कि आज विश्व थैलेसीमिया दिवस भी है और जिले में 60 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर महीने दो यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है. रक्तदान जीवनदान है, यह बहुत ही पुण्य का कार्य है. जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची पहचान है. समाज में हर व्यक्ति को आगे बढ़ कर इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए. डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया एक गंभीर रक्त विकार है, जिसमें मरीज को नियमित रक्त की आवश्यकता होती है. डॉ विशाल सिंह व डॉ पूजा सिंह ने भी रक्तदान कर प्रेरणादायी संदेश दिया. रेडक्रॉस अध्यक्ष के पुत्र अमन कुमार ने आठवीं बार रक्तदान कर युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया. रक्तदान करने वालों में सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, सूर्य भूषण कुमार, राजकुमार यादव, आदित्य कुमार, वीरेंद्र तिवारी, दीपक राणा, डॉ विशाल कुमार, डॉ पूजा सिंह, अमन कुमार के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल प्रशासन के अमित कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, अनीश कुमार की सक्रिय भूमिका रही. रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version