: धनबाद से रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन झुमरीतिलैया. भारतीय रेलवे की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन अब झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. धनबाद से 31 मई को रवाना होने वाली यह ट्रेन सात ज्योतिर्लिंगों के साथ द्वारिकाधीश मंदिर और शिर्डी साईं बाबा के दर्शन भी करायेगी. मौके पर झुमरी तिलैया में आइआरसीटीसी द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें रांची मंडल के डीजीएम जेएस सोरेंग, पर्यटन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. इस विशेष ट्रेन यात्रा में श्रद्धालु उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारिका में नागेश्वर और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, शिर्डी, नासिक में त्र्यम्बकेश्वर, पुणे में भीमाशंकर और औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे. कुल 12 रात और 13 दिनों की इस यात्रा में धर्म, संस्कृति और श्रद्धा का संगम देखने को मिलेगा. भारत गौरव ट्रेन में श्रेणी के अनुसार दो विकल्प दिये गये हैं. स्लीपर श्रेणी में 23,575 प्रति व्यक्ति और वातानुकूलित 3-टियर श्रेणी में 39,990 प्रति व्यक्ति. इस राशि में आरामदायक रेल यात्रा, स्वादिष्ट भोजन, स्थानीय परिवहन, होटल में रात्रि विश्राम, दर्शन की व्यवस्था, टूर गाइड, यात्रा बीमा और ऑन-बोर्ड सुरक्षा शामिल है. यह ट्रेन धनबाद से रवाना होकर हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों से यात्रियों को लेगी, जिससे झारखंड और बिहार के श्रद्धालुओं को इस अनोखी यात्रा में भाग लेने का शानदार अवसर मिलेगा. यात्रा की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है. अधिक जानकारी और सहायता के लिए टाटानगर, कोलकाता, पटना और गया स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. झुमरी तिलैया में आयोजित प्रेस वार्ता में आइआरसीटीसी. के वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रा की विशेषताओं, सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की जानकारी दी. जेएस सोरेंग (उप महाप्रबंधक, रांची) ने बताया कि यह यात्रा न केवल श्रद्धा की अनुभूति करायेगी, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को भी मजबूती देगी. पर्यटन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह यात्रा झारखंड-बिहार के श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी.
संबंधित खबर
और खबरें