डॉक्टर्स डे पर 30 डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से डॉक्टर्स डे पर शहर के 30 डॉक्टरों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:29 PM
feature

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से डॉक्टर्स डे पर शहर के 30 डॉक्टरों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि आइएमए के अध्यक्ष डॉ सुजीत राज, रोटरी आई हॉस्पिटल की डॉ संगीता प्रसाद, डॉ जेपीएन वर्णवाल थे. परियोजना निदेशक डॉ संतोष कुमार विशेष रूप से शामिल हुए. संचालन शैलेश दारूका ने किया. उन्होंने कोरोना के दौरान डॉक्टर की सेवा संघर्ष समर्पित भावना को याद किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष देते हुए संतोष सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर स्वास्थ्य निर्माण में मनुष्य के लिए जीवन रक्षा का कार्य करते हैं. आइएमए के अध्यक्ष ने भी अपनी बातें रखीं. पूर्व अध्यक्ष रो कुमार पुजारा ने डॉक्टर के त्याग समर्पण सेवा की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने कहा कि रोटरी क्लब मानवता की सेवा का कार्य कर रहा है. सभी डॉक्टर मरीज के प्रति अपना 100 प्रतिशत योगदान देते हैं. रोटरी क्लब को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में जब भी कोई कार्य होगा, वह सहयोग करेंगे. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा की डॉक्टर मरीज के लिए भगवान का रूप होते हैं. डॉ नरेश पंडित ने रोटरी के सामाजिक जन सेवा कार्यों की प्रशंसा की. डॉ वीरेंद्र सिंह ने रोटरी का आभार प्रकट करते हुए भोजपुरी फिल्म आदि के डायलॉग बोले. डॉक्टर राजीव कांतपांडेय ने संगीत से लोगों को आनंदित किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ संगीता प्रसाद, डॉ जेपीएन वर्णवाल, डॉ सुजीत राज, डॉ संतोष कुमार, डॉ नरेश पंडित, डॉ वीरेंद्र, डॉ अलंकृता मंडल, डॉ विकास चंद्रा, डॉ अभिलाषा गुप्ता, डॉ अभिजीत राज, डॉ श्रद्धा, डॉ प्रशांत, डॉ अजय, डॉ भावना, डॉ मनोज कुमार, डॉ उपेंद्र भदानी, आइएमए सचिव डॉ राजीवकांत पांडेय, डॉ रूपा रानी, डॉ सुनील मोदी, डॉ आरके दीपक, डॉ आरपी मिश्रा, डॉ प्रवीण, डॉ मणिकांत, डॉ पूजा कुमारी, डॉ अभिषेक, डॉ रचना गुप्ता, डॉ डीपी सक्सेना, डॉ आर कुमार को रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव संदीप सिन्हा, आइपीपी अमित कुमार रोटरी के पूर्व अध्यक्ष कुमार पुजारा, सुरेश जैन, राजेंद्र मोदी, अजय अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण ओझा, आरएसएस के दिलीप सिंह, शीला रानी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवेक कुमार सहित कई सामाजिक संस्थान के लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version