चतरा व सिमरिया में 8,05,145 लोग डालेंगे वोट : डीसी

चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट काे लेकर चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्र के 894 मतदान केंद्रों पर 8,05,145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:31 PM
an image

चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट काे लेकर चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्र के 894 मतदान केंद्रों पर 8,05,145 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चतरा विधानसभा क्षेत्र के 475 मतदान केंद्रों पर 4,27,699 मतदाता वोट डालेंगे, इसमें 2,17, 238 पुरुष व 2,10,458 महिला मतदाता व तीन थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 419 मतदान केंद्रों पर 3,77,446 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,92,968 पुरुष व 1,84,478 महिला मतदाता शामिल हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि मतदान के 48 घंटे पहले यानी सोमवार की शाम पांच बजे से प्रचार प्रसार बंद हो गया. सुदूरवर्ती क्षेत्र के 66 मतदान केंद्रों में एक घंटे पूर्व मतदान संपन्न हो जायेगा, जिसमें चतरा के 39 व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के 27 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा अन्य मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान होगा. मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. 1200 से अधिक मतदाता वाले 102 मतदान केंद्रों में अतिरिक्त मतदान कर्मियों को लगाया गया हैं, जिसमें चतरा में 40 व सिमरिया में 56 मतदान केंद्र शामिल हैं. चतरा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र का बदलाव किया गया. जिसमें कान्हाचट्टी प्रखंड के यूपीएस सिकीद को एम गड़िया, कुंदा प्रखंड के यूपीएस एकता मरगड़ा को यूएचएस कुटील व एनपीएस कोजरम को यूएमएस सिकिदाग किया गया हैं. उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. सुरक्षा में कहीं भी कोताही नहीं बरती गयी है. उन्होंने मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की. मतदान के दौरान गड़बड़ी करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जहुर आलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version