कोडरमा. 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में 01 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोडरमा के प्रकोष्ठ में मोटर दुर्घटना मुआवजा अधिनियम से संबंधित वादों से संबंधित अधिवक्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने बताया कि अभियान के तहत जिला एवं अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार, जिला अदालत से लेकर उच्च न्यायालयों तक समझौता के लिए सभी उपयुक्त मामलों को निपटाने का प्रयास किया जायेगा. इनमें दुर्घटना दावा के मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, सर्विस मोटर, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद मामले, ऋण वसूली मामले, विभाजन मामले, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, सिविल मामले, राजस्व प्रकरण सहित अन्य मामले शामिल हैं. मौके पर प्रधान जिला जज बालकृष्ण तिवारी, प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, अधिवक्ता नंदकिशोर यादव, दीपक कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार, चंदन पांडेय, जय गोपाल शर्मा, प्रदीप कुमार, रवि शंकर बनर्जी, कुमार रौशन, शिवनंदन कुमार शर्मा, दिव्या रानी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें