कोडरमा में तीन दिनों में हुई 92.83 एमएम बारिश

झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही गुरुवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई़

By ANUJ SINGH | June 19, 2025 8:57 PM
an image

कोडरमा. झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही गुरुवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई़ जिले के विभिन्न इलाकों में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही़ हालांकि जिस तरह पहले से बारिश होने का अंदाजा लगाया गया था, उस तरह की बारिश कोडरमा जिले में दर्ज नहीं की गयी. विभागीय आंकड़े के अनुसार गुरुवार को पूरे जिले में 92.83 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बुधवार को 27.33 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. मौसम विभाग ने कोडरमा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन गुरुवार शाम तक 100 एमएम से कम बारिश हुई़ सतगावां व डोमचांच में अच्छी बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश की वजह से कुछ इलाकों में हल्का जल जमाव हुआ़ इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर बारिश के बीच नगर पर्षद की टीम नालियों की साफ-सफाई करती दिखी़ झंडा चौक सहित आसपास के इलाकों में लगातार नालियों को साफ किया जाता रहा, ताकि जल जमाव न हो सके. इधर, बारिश के बाद ओवरब्रिज के दोनों तरफ सरकारी बस स्टैंड जानेवाले रास्ते के अलावा सुभाष चौक के आसपास रामनगर, गांधी स्कूल रोड आदि जगहों पर हल्का जल जमाव हुआ. बारिश की वजह से कहीं भी भारी जल जमाव होने की सूचना नहीं है. न ही जानमाल को कोई क्षति पहुंची है़ बता दें कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी. साथ ही डीसी ने आदेश जारी कर कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था़ मौसम विभाग के अनुसार 20 जून को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. आम नागरिक भेजें फोटो, होगी सफाई:

रेलवे ने घाट क्षेत्र में बढ़ाई पेट्रोलिंग: इधर, कोडरमा-गया रेलखंड के गझंडी के पास रेल घाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. करीब 24 किलोमीटर के इलाके में कर्मचारी 24 घंटे गश्त कर रहे हैं. सहायक मंडल अभियंता उमाकांत प्रजापति ने बताया कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां अतिरिक्त गैंगमैन और पेट्रोल मैन तैनात किये गये हैं. रेलवे की ओर से अपील की गयी है कि स्टेशन के आसपास रहनेवाले लोग फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें, क्योंकि घाटी क्षेत्र में बड़े-बड़े चट्टान हैं और मिट्टी खिसकने का खतरा बना हुआ है.

कहां कितनी हुई बारिश

सतगावां 135एमएम 22एमएम

कोडरमा 92एमएम 24एमएम

जयनगर 102एमएम 26एमएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version