कोडरमा. झारखंड में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही गुरुवार को जिले भर में झमाझम बारिश हुई़ जिले के विभिन्न इलाकों में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही़ हालांकि जिस तरह पहले से बारिश होने का अंदाजा लगाया गया था, उस तरह की बारिश कोडरमा जिले में दर्ज नहीं की गयी. विभागीय आंकड़े के अनुसार गुरुवार को पूरे जिले में 92.83 एमएम बारिश दर्ज की गयी. बुधवार को 27.33 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. मौसम विभाग ने कोडरमा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन गुरुवार शाम तक 100 एमएम से कम बारिश हुई़ सतगावां व डोमचांच में अच्छी बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश की वजह से कुछ इलाकों में हल्का जल जमाव हुआ़ इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर बारिश के बीच नगर पर्षद की टीम नालियों की साफ-सफाई करती दिखी़ झंडा चौक सहित आसपास के इलाकों में लगातार नालियों को साफ किया जाता रहा, ताकि जल जमाव न हो सके. इधर, बारिश के बाद ओवरब्रिज के दोनों तरफ सरकारी बस स्टैंड जानेवाले रास्ते के अलावा सुभाष चौक के आसपास रामनगर, गांधी स्कूल रोड आदि जगहों पर हल्का जल जमाव हुआ. बारिश की वजह से कहीं भी भारी जल जमाव होने की सूचना नहीं है. न ही जानमाल को कोई क्षति पहुंची है़ बता दें कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी. साथ ही डीसी ने आदेश जारी कर कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था़ मौसम विभाग के अनुसार 20 जून को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. आम नागरिक भेजें फोटो, होगी सफाई:
संबंधित खबर
और खबरें