पेड़ से टकराया बोल्डर लदा हाइवा

हाइवा वाहन की तेज गति होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया.

By DEEPESH KUMAR | May 8, 2025 8:05 PM
an image

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कनीकेंद पांच नंबर के समीप बोल्डर लदा हाइवा दुर्घटनाग्रत हो गया. जानकारी के अनुसार, उक्त हाइवा सीमावर्ती गिरिडीह जिला से बोल्डर लोड कर नवलशाही की ओर जा रहा था. इसी क्रम में हाइवा वाहन की तेज गति होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. घटना में जहां हाइवा के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सड़क किनारे पेड़ों को भी क्षति पहुंची है. घटना में चालक बाल-बाल बच गया.

निजी विद्यालयों के संचालन में जमीन की बाध्यता समाप्त हो: पासवा

कोडरमा. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन मेंं निजी विद्यालयों के संचालन में जमीन की बाध्यता समाप्त करने की मांग की है. इसके अलावा आरटीआई 2019 संशोधन को निरस्त करते हुए आरटीआई 2009 नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं 2011 नि:शुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की तर्ज पर सभी निजी स्कूलों की समय अवधि निर्धारित कर मान्यता देने की भी मांग की गयी है. यू डाइस प्राप्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से औपचारिक मान्यता देने आदि की भी मांग की गयी है. प्रतिनिधि मंडल में पासवा जिलाध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल, मो उस्मान, अरविंद कुमार, तौफिक हुसैन, मसूद कच्ची, आलोक, विपिन टोप्पो, श्याम सुंदर, प्रवीण मोदी, अशरूल्लाह, दीपक कुमार सिंह देवघर, चतरा, हजारीबाग, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताडा, साहेबगंज, पाकुड, पतरातू के प्रतिनिधि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version