रोहनियाटांड़ की बड़ी आबादी सड़क, बिजली व नाली से वंचित

नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड एक के रोहनियांटांड़ के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 9:14 PM
feature

झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड एक के रोहनियांटांड़ के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं. नगर निकाय क्षेत्र में रहने के बाद भी यहां न तो पक्की सड़क है और न ही अन्य कोई सुविधाएं. क्षेत्र के लोग होल्डिंग टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद वे सड़क, नाली एवं बिजली जैसी सुविधाओं से वंचित हैं. प्रभात खबर की ओर से आयोजित आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन पर इलाके की उपेक्षा का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि अगर इस बार इलाके की सड़क की हालत नहीं सुधरी, तो वोट बहिष्कार तक करेंगे. कहा कि पदाधिकारियों की उपेक्षा के कारण उनका क्षेत्र बदहाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार यदि उनका क्षेत्र पंचायती क्षेत्र में होता, तो काफी हद तक विकास हो चुका होता. नगर पर्षद क्षेत्र में होने के बावजूद यहां सुविधाओं का अभाव है. बरसात के दिनों में मुख्य सड़क से गांव तक जानेवाली सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां पैदल जाना दूभर है. लोग किसी तरह आवागमन करते हैं. रात्रि में जरूरी पड़े, तो गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. गांव में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. टैक्स भरने के बाद भी नाली एवं सड़क का अभाव है. बिजली का पोल पर्याप्त नहीं होने के कारण रात्रि में पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है. नाली एवं सड़क निर्माण के लिए कई बार आवेदन देने के बाद भी किसी ने नहीं सुनी. अजय कुमार वर्तमान में जंगली क्षेत्र में भी सड़कें बन चुकी है, लेकिन शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद सड़क का निर्माण गांव में नहीं हुआ. हम सभी परेशान हैं. बिजली, पानी, मकान का टैक्स देने हैं, लेकिन किसी तरह की सुविधा नहीं मिल रही है. जनप्रतिनिधि काम नहीं कर रहे हैं. सविता देवी शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाये, तो उसे गांव से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोई भी छोटे वाहन यहां आने से कतराते हैं. बरसात में सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. बिहारी साव सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी सड़क के कारण कम हो गयी है. बच्चों के कपड़े स्कूल आने-जाने के क्रम में गंदे हो जाते हैं. नैंसी देवी, सेविका सड़क की स्थिति काफी खराब है. हम सभी को इससे काफी तकलीफ हो रही है. यदि इस बार सड़क नहीं बनी, तो सभी ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. हम सभी लोगों के लिए जब कोई जनप्रतिनिधि ही नहीं है, तो हम वोट किस उद्देश्य के उम्मीदवार को देंगे. लीलावती देवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version