झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने शराब की खेप के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान 22 वर्षीय पप्पू यादव (पिता स्व कविंद्र यादव) के रूप में की गयी, जो कंडी नवादा थाना चंदौती गया (बिहार) का रहने वाला है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार को दिन के 11:15 बजे वे सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार व रामाश्रय कुमार के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार-पांच पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान पश्चिम छोर पर यात्री शेड के पास एक व्यक्ति को प्लास्टिक के झोला में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया़ झोला में छह बोतल रॉयल स्टैग डिलक्स व्हिस्की रखा हुआ था़ आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं बेरोजगार हूं, इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेच कर इससे लाभ कमाता हूं. बरामद शराब कुल क्षमता 4500 मिली व कीमत 4440 रुपये आंकी गयी. जब्त शराब तथा गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है़
संबंधित खबर
और खबरें