कोडरमा में टैंकर पलटने से रांची-पटना मुख्य सड़क घंटों जाम, ग्रामीणों के बीच तेल लूटने के लिए मची होड़
Accident in Koderma: कोडरमा के नौवां माइल घाटी के पास बंगाल से आ रहा एक रिफाइन तेल लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से घंटों तक सड़क जाम रहा. इस बीच ग्रामीण बाल्टी और डब्बों में टैंकर से गिरता तेल समेटते दिखे.
By Rupali Das | May 24, 2025 2:07 PM
Accident in Koderma| कोडरमा बाजार, गौतम राणा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त नौवां माइल घाटी के समीप शनिवार की सुबह रिफाइन तेल लोड टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे रांची-पटना मुख्य मार्ग जाम हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रिफाइन तेल लोड टैंकर पश्चिम बंगाल से कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था. इसी बीच घटनास्थल के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गये.
ग्रामीणों ने समेटा तेल
इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहां लोगों ने टैंकर से रिफाइन तेल बहता देखा, तो घरों से बाल्टी ,डब्बा समेत अन्य बर्तन लेकर मौके पर आ गये और तेल भरने लगे. सभी तेल लूटने में लगे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सड़क किनारे से हटाया गया, तब जाकर यातायात सुगम हुआ.
वहीं, टैंकर के पलटते ही रिफाइन तेल सड़क पर बहने लगे, जिससे सड़क पर फिसलन हो गयी. सड़क पर फिसलन होने के कारण कई छोटी गाड़ियां फिसल जा रही हैं, जिससे दुर्घटना की संभावान है. मौके पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. क्रेन से टैंकर हटाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ.
यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .