Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर

Accident in Koderma: कोडरमा में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये. मजदूर ऑटो में सवार होकर झुमरीतिलैया से डोमचांच कबाड़ चुनने जा रहे थे.

By Rupali Das | May 22, 2025 10:20 AM
an image

Accident in Koderma| कोडरमा, गौतम राणा: झारखंड के कोडरमा में बोलेरो और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि सात लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई स्थित तालाब के पास की है. यहां गुरुवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो हवा में उछलकर जमीन से टकरा गया.

कबाड़ चुनने जा रहे थे मजदूर

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, झुमरीतिलैया के नरेश नगर से मजदूरों का दल तीन ऑटो में सवार होकर कबाड़ चुनने डोमचांच की ओर जा रहे थे. इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से चली आ रही बेलोरो पिकअप ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें

मृतकों की हुई पहचान

वहीं, आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी ,जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान नरेश नगर निवासी 37 वर्षीय चंदा देवी पति रवि भुंइया और 35 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.

7 मजदूरों की हालत गंभीर

वहीं, सात मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों की पहचान नरेश नगर निवासी 28 वर्षीय शिला देवी पति मुकेश भुइंया, 35 वर्षीय अनिता देवी पति दिलीप भुइंया, मीना देवी पति मनोज भुइंया, 32 वर्षीय मन्नू कुमार भुइंया पिता लिटारी भुइंया, 36 वर्षीय मुंदकी देवी पति अर्जुन भुइंया, 30 वर्षीय सुगनी देवी पति रॉकी भुइंया, 32 वर्षीय गुड़ी देवी पति मन्नू कुमार भुंइया के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ

रघुवार दास ने पीड़ित आदिवासी महिला को दिया 50 हजार रुपये का मुआवजा, सरकार पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version