फसल नष्ट करने का आरोप, एसपी से लगायी गुहार

डेढ़ एकड़ में गेहूं की फसल लगायी है तथा 50 डिसमिल भूमि में भिंडी की फसल लगायी है.

By DEEPESH KUMAR | May 6, 2025 7:46 PM
an image

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी प्रकाश मेहता ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर खेत में लगी फसल को नष्ट करने का आरोप लगाया है. इससे संबंधित आवेदन एसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि उसने डेढ़ एकड़ में गेहूं की फसल लगायी है तथा 50 डिसमिल भूमि में भिंडी की फसल लगायी है. गांव के अरुण सिंह, आनंद सिंह, रीता देवी, ममता देवी, गीता देवी, रेणु देवी, सोनिया देवी जबरन गेहूं को काट कर ले जाने लगे, मना करने पर उक्त सभी लोग मारने दौड़े. इसे लेकर नवलशाही थाना एवं डोमचांच अंचल में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि छह मई की सुबह करीब चार बजे गांव की ममता देवी, रीता देवी, गीता देवी, सोनिया देवी द्वारा जबरन खेत में लगा भिंडी का पौधा को उखाड़ कर फेंक दिया गया है. इससे मुझे लाखों का नुकसान हुआ है. आवेदन देकर एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version