अजय पंडित गोलीकांड का छह घंटे में खुलासा, कोडरमा पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट, जमीन विवाद में मारी थी गोली

कोडरमा पुलिस ने अजय पंडित गोलीकांड का छह घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. इसके साथ ही चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इनके पास से हथियार व गोली भी बरामद की गयी है. जमीन विवाद में आरोपियों ने इन्हें गोली मारी थी.

By Guru Swarup Mishra | April 2, 2024 7:53 PM
an image

कोडरमा बाजार, गौतम राणा: झारखंड की कोडरमा पुलिस ने अजय पंडित गोलीकांड मामले में तत्परता दिखाते हुए महज छह घंटे के अंदर न केवल मामले का खुलासा किया बल्कि मुख्य साजिशकर्ता समेत घटना में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से हथियार व गोली समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. जमीन विवाद में आरोपियों ने अजय को गोली मारी थी, हालांकि वे वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में ये जानकारी दी.

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त बेकोबर निवासी और मुख्य साजिशकर्ता विनोद पंडित पिता प्रभु पंडित, चौपारण थाना क्षेत्र अंतगर्त पंडरिया निवासी प्रवीण पंडित (पिता स्व सुखदेव प्रजापति), चंदवारा थाना के भोंडो निवासी पंकज कुमार (पिता सुरेश पंडित) और बेकोबर निवासी सुनील ठाकुर (पिता महादेव ठाकुर) के नाम शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, दो गोली, एक काले रंग की होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल व 3 मोबाइल जब्त किया है.

छह घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
कोडरमा एसपी ने बताया कि सोमवार शाम को बेकोबर निवासी अजय पंडित (पिता डेगलाल पंडित) को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था. एसडीपीओ जीत वाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले का अनुसंधान कुशलतापूर्वक करते हुए घटना के महज 6 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया. गोलीकांड में शामिल आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अजय पंडित को उसके गोतिया (चचेरा भाई विनोद पंडित) ने हत्या करने के इरादे से गोली मरवायी थी, हालांकि घटना में अजय पंडित सिर्फ घायल हुआ है.

कोडरमा में डकैती करनेवाला पप्पू शर्मा चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार के साथ गिरिडीह से अरेस्ट

मुख्य साजिशकर्ता के दामाद ने मारी थी गोली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय पंडित और बिनोद पंडित के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसके लिए पंचायत भी हुई परन्तु विनोद पंडित को लग रहा था कि अजय पंडित के हिस्से में ज्यादा जमीन है. इसलिए उसको रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और इस कांड में अपने दामाद चौपारण निवासी प्रवीण पंडित और पंकज कुमार को शामिल किया, जबकि सैलून संचालक सुनील ठाकुर ने 35 हजार में हथियार (देसी पिस्तौल और 3 गोली) मुहैया करायी. घटना के दिन पंकज कुमार बाइक पर सवार था, जबकि प्रवीण पंडित ने अजय पंडित को गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी चंदवारा की ओर फरार हो गए थे.

एसडीपीओ समेत टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत
एसपी ने बताया कि गोलीकांड मामले का त्वरित निष्पादन को लेकर टीम में शामिल एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को प्रशस्ति पत्र, जबकि कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ,नवलशाही थाना प्रभारी प्रेम कुमार ,एसआई अब्दुल्ला खान व जवानों को दो-दो हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version